यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रागिनी यादव की पहली रैंक

0
363
UP Bed Entrance Exam Result
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय.

द लीडर : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित हो गया है. रागिनी यादव ने बीएड के एंट्रेंस में टॉप किया है. रागिनी की फर्स्ट रैंक आई है. ख़ास बात ये है कि क्रमशा तीनों टॉपर इलाहाबाद यानी प्रयागराज के हैं. जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर लड़कियों का क़ब्ज़ा है. बीएड में दूसरा स्थान नीतू देवी का रहा है और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरी रैंक हासिल की है. परीक्षा आयोजक महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को रिज़ल्ट घोषित कर दिया है. (UP Bed Entrance Exam Result)

शुक्रवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बीएड के रिज़ल्ट की घोषणा की है. आपको बता दें कि इस बार बीएड में रिकॉर्ड 6.67 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया था. बीती 6 को उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में इसका अायोजन किया गया था.

बीएड की टॉपर रागिनी यादव को 359.66 अंक हासिल हुए हैं, जबकि दूसरी रैंक के लिए तीनू देवी को 358 और तीसरा स्थान पाने वाले अभय कुमार गुप्ता को 349.33 अंक मिले हैं.

शुक्रवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 का परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम और रैंक चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा बीएड की आंसर-की भी अपलोड की गई है, अभ्यर्थी चाहे तो आंसर-की से अपने रिज़ल्ट का मिलान कर सकते हैं.