भाई को बेड न मिलने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीटर पर मांगी मदद, लोग बोले इससे बुरे दिन क्या होंगे

द लीडर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बिस्तर का संकट बना है. कई राज्यों में यही हाल है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बेड की किल्लत सामने आई है. यहां तक कि मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह के भाई को भी बेड नहीं मिला, तो मंत्री ने सोशल मीडिया पर आकर गुहार लगाई. इसको लेकर मंत्री वीके सिंह ट्रोल हो गए. तब उन्होंने सफाई में ट्वीट किया कि वो मेरा भाई नहीं था. मानवता के नाते मैंने डीएम तक उनकी सूचना फॉरवर्ड की थी.

वीके सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष रहे हैं. वे गाजियाबाद से सांसद भी हैं. रविवार को दोपहर 12:20 बजे उन्होंने डीएम गाजियाबाद को टैग करते हुए ट्वीट किया-प्लीज हमारी हेल्प करें. मेरे भाई को कोरोना इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

इसे रिट्वीट करते हुए पत्रकार प्रज्ञा मिरा ने लिखा, ट्वीट करके सरकारों के आगे गिड़गिड़ाना तो हम जेसे निरीह पत्रकारों को शोभा देता है. सर आप तो सरकार में हैं…आपके एक आदेश पर बेड मिलना चाहिए. और आपको लोगों की मदद के लिए आदेश करने चाहिए. इसी के साथ उन्होंने वीके सिंह के ट्वीट को टैग करते हुए उनकी मदद किए जाने की भी अपील की है. ये कहते हुए कि यूपी में कोरोना से हालात काफी खराब हें. कृप्या गंभीरता से लें.

इससे पहले वीके सिंह कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. वे स्थानीय प्रशासन की महामारी से निपटने की तैयारियों को भी सराहते रहे हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…