शराब के खिलाफ उमा भारती की दबंगई, दुकानों में पत्थर फेंककर तोड़ीं बोतलें

0
271

द लीडर | बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती रविवार को भोपाल के बरखेड़ा में एक शराब की दुकान में पहुंची और वहां जाकर पत्थर फेंक कर कुछ बोतलें तोड़ दीं। वे इस इलाके में शराब की दुकान को लेकर काफी नाराज हैं और कई बार प्रशासन से इसे बंद करवाने की मांग कर चुकी हैं। अब उन्होंने एक बार फिर प्रशासन को एक हफ्ते के अंदर शराब की दुकान और अहाता बंद करने की चेतावनी दी है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्वीट कर यह बोलीं उमा भारती

उमा भारती ने इसके बाद सिलसिलेवार 4 ट्वीट किए  और शराब की दुकान में पत्थर मारने को सही ठहराया। बीजेपी नेता ने ट्वीट किया, “बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल। यहां मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की श्रृंखला है, जो कि एक बड़े अहाता में लोगों को शराब परोसती है।” इस ट्वीट में उन्होंने पत्थर मारने का वीडियो भी शेयर किया।


यह भी पढ़े –वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया 2022-23 जम्मू-कश्मीर का बजट


उमा भारती का बयान

उमा भारती ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर लिखा कि बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, बीएचईएल भोपाल में मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की चेन है, जो एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं। उन्होंने आगे लिखा, ‘यह मजदूरों की बस्ती है। पास में मंदिर हैं। छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिए हुए लोगों के कारण उनको लज्जित होना पड़ता है।’

स्थानीय लोग जुटे

उमा के आजाद नगर पहुंचने पर बड़ी तादाद में स्थानीय लोग जुट गए। इसके बाद पूर्व सीएम ने पत्थर उठाया और दुकान में घुसकर बोतलें तोड़ दीं। उमा की दबंगई से सहमे ठेकेदार ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। भारती ने कहा- यह मजदूरों की बस्ती है। पास में मंदिर हैं और स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराबी लोग उनके तरफ मुंह करके लघु शंका तक करते हैं। यह महिलाओं का अपमान हैं।

एक सप्ताह की चेतावनी

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा है कि मैंने प्रशासन को पहले कई बार कहा कि इन दुकानों को बंद कर दीजिए। मगर हर बार हमें सिर्फ आश्वासन मिला है। मैंने प्रशासन को एक हफ्ते के अंदर दुकान और अहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं।

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एमपी में शराबबंदी अभियान शुरू करने की तीन-तीन बार तारीख देकर गायब रहीं प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती अब शराब की दुकान में खुद पत्थर बरसा रही हैं….? अब क्या उमा भारती पत्थर उठाकर शराबबंदी करवाएगी…? एक पूर्व सीएम को अपनी सरकार में यह सब करना पड़े तो समझा जा सकता है..? वो कितनी असहाय हो चुकी हैं। वहीं, एक तरफ शिवराज प्रदेश में शराब को सस्ती और शराब की दुकानों को डबल कर रहे हैं और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी की नेता मैदान में हाथों में पत्थर लेकर…? वैसे उन्हें कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए , यह अपराध है… विरोध के कई अन्य लोकतांत्रिक तरीके भी हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here