उलमा बोले- जिस्म में जान तक…फ़िलस्तीन की उठाएंगे आवाज़

द लीडर हिंदी: इज़राइल और फ़िलस्तीन के बीच की जंग में 1 लाख 86 हज़ार फिलिस्तीनी नागरिक शहीद कर दिए. सभी मुस्लमान बेगुनाह फ़िलस्तीन के हक में दुआ कर रहे है.वही मुंबई की मस्जिद बिलाल में भी फ़िलस्तीन की सलामती के लिये दुआएं की जा रही है.मस्जिद बिलाल में ख़ुसूसी दुआ में उठे फ़िलस्तीन को हाथ.उलमा फ़िलस्तीनी अवाम पर लगातार ज़ुल्म से दर्द में हैं. एक उर्दू अख़बार की इस रिपोर्ट पर कि अब तक ग़ज़ा में 1 लाख 86 लोग शहीद किए जा चुके हैं.

आपात मीटिंग बुलाकर ख़ुसूसी दुआ का एहतमाम किया गया. उलमा ने अपनी तक़रीर में साफ़ कर दिया कि फ़िलस्तीन के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं और जब तक जिस्म में जान है, ऐसा करते रहेंगे. जम्हूरी मुल्क में रह रहे हैं, इसलिए वहां जा नहीं सकते. भारत सरकार से यह मुतालबा भी किया है कि आज़ाद फ़िलस्तीनी मुल्क की हमेशा से हिमायत की है, लिहाज़ा इज़राइल पर ज़ुल्म बंद करने के लिए दबाव बनाया जाएगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.