बरेली में एथेनॉल प्लांट ब्लास्ट में घायल दो मजदूरों की मौत

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में पिछले सोमवार को जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में ट्रायल के दौरान जोरदार धमाका हो गया था. जिससे फर्मेंटेशन टैंक का कैप करीब 200 मीटर दूर खेत में जा गिरा था और प्लांट में भीषण आग लग गई थी. हादसे में तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. इससे गांव में मातम का माहौल है.

यह घटना विशारतगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. आंवला-अलीगंज रोड पर इस्माइलपुर गांव के पास जिंदल ग्रुप का एथेनॉल प्लांट है. इसके फर्मेंटेशन टैंक में धमाके के बाद फैक्ट्री में आग गई थी. हादसे में अलीगंज के गांव पांडी निवासी आदेश यादव और चंद्रहास (22) गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शुक्रवार रात आदेश यादव ने दम तोड़ दिया था. वहीं, रविवार रात ढाई बजे चंद्रहास की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह छह महीने से एथेनॉल प्लांट में नौकरी कर रहा था. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों को प्लांट प्रबंधन की ओर से 17-17 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. वहीं, सरकार की किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा भी मिलेगा. दोनों के परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.