केकेआर के दो खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, आरसीबी के साथ मैच स्थगित

0
226

 

द लीडर डेस्क

क्रिकेट के दीवानों के लिए बुरी खबर। कोरोना के खिलाड़ियों के बीच घुस जाने के कारण सोमवार शाम होने वाला आईपीएल के इस सीजन का 30वाँ मैच स्थगित कर दिया गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच केकेआर के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद टालना पड़ा है।
यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाना था। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच को अब फिर से किसी और दिन आयोजित किया जाएगा।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि कर दी है कि वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा टूर्नामेंट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह टीम के साथ शामिल हुए थे।

कैसे टूटा बायो बबल

बीसीसीआई ने हाल ही में दावा किया था कि खिलाड़ियों के लिये ‘बायो-बबल’ और सख्त कर दिया गया है। यह ऐसी व्यवस्था है जिससे बाहर से कोई संक्रमण खिलाड़ियों तक न पहुँच सके। जाहिर है किन्ही वजहों से बबल टूटा है।
ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवर्ती हाल ही में अपने कंधे का स्कैन कराने के लिए आईपीएल के बायो-बबल से बाहर गए थे, जहां वह किसी के संपर्क में आए होंगे। चक्रवर्ती और वॉरियर को छोड़कर, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
2021 सीजन शुरूआत होने के बाद से यह पहला मामला है जब कोई खिलाड़ी बायो बबल में रहने के बावजूद भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि दोनों फ्रेंचाइजी और आईपीएल ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही इस पर आधिकारिक बयान जारी कर सकता है।
बेंगलोर ने इस सीजन में अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। पिछले ही मैच में उसे पंजाब किंग्स ने 34 रनों से मात दी थी। कोलकाता को सात मैचों में अब तक केवल दो ही जीत मिली है। इस सीजन में जब दोनों टीमें पिछले बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर ने 38 रनों से जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here