बरेली में शिद्दत की गर्मी के बीच नहाने गई दो लड़कियों की मौत

0
45

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में भीषण गर्मी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. फतेहगंज पश्चिमी के गांव गौतरा का टोला प्रेम गोटिया में तीन लड़कियां गर्मी से बचने को रामगंगा की तरफ निकल गईं. वहां नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चली गईं. इनमें दो की मौत हो गई.

एक को ग्रामीणों ने प्रयास करके बचा लिया है. उसका ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिनकी मौत हुई है, वो दोनों लड़कियां बुआ के यहां छुट्टियां मनाने के लिए आई थीं. इनमें एक सलोनी (10 साल) पुत्री अनिल गंगवार भोजीपुरा के गांव वीरपुर और दूसरी कुसुम (15 साल) पुत्री मांसी लाल देवरनियां के गांव कासमपुर की रहने वाली थी. जिस लड़की को बचा लिया गया, उसका नाम मंगला (17 साल) पुत्री मनोहर निवासी गौतरा का टोला प्रेम गोटिया है.

तीनों लड़कियां जहां डूबीं वहां सिंचाई विभाग का ठेकेदार बाढ़ नियंत्रण को ठोकरें बनाने का काम करा रहा है. जेसीबी से रामगंगा नदी की सिल्ट निकाली जा रही है, जिससे वहां गहराई ज़्यादा हो गई है.

अंजाने में तीनों लड़कियां वहीं पहुंच गईं और यह दर्दनाक हादसा हो गया. इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी धनंजय कुमार पाण्डेय ने भी हादसे में दो लड़कियों की मौत और एक बचा लेने की पुष्टि की है. गांव में हादसे के बाद शोक का माहौल है.https://theleaderhindi.com/students-of-bareillys-islamia-from-ghazal-singing-to-delicious-food/