द लीडर हिंदी : गुजरात के वडोदरा में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां छात्रों से भरी एक नाव पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है.मृतकों में दो टीचर भी शामिल हैं.बता दें कि हरनी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई. बता दें कि उस समय नाव पर 27 छात्रों के साथ चार शिक्षक मौजूद थे.
घटना के बाद गोताखोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगाए गए है. वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे. इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के बताए जा रहे है. और वे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे.
सेल्फी लेते समय उनका बैलेंस बिगड़ा जिस कारण ये हादसा हुआ.और नाव पलट गई. नाव में कुल 30 से ज्यादा लोग सवार थे. 15 लोगों का शव बरामद किए जा चुके हैं.वही 11 बच्चों और 2 टीचर्स को बचा लिया गया है. नाव में सवार सिर्फ 14-15 लोगों ने ही लाइफ जैकेट पहना हुआ था. नाव की कैपेसिटी 14 लोगों की थी लेकिन नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे.
वही इस बड़े हादसे को लेकर हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. मुख्य आरोपी समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.सीएम भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना स्थल का जायजा लिया. और अधिकारियों को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. छात्रों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है.पीएम ने कहा कि हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.