हाथरस में दर्दनाक हादसा, सत्संग में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलावर को दर्दनाक हादसा हो गया.यहां एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमे कई लोगों की मौत की हो गई.जानकारी के अनुसार भगदड़ में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है. हादसे की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.बताया जा रहा है कि फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था. इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान ही भक्तों के बीच अचानक से भगदड़ मच गई. भगदड़ की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. रतिभानपुर में सत्संग चल रहा था, इसी दौरान अफरातफरी मच गई, जिसमें 15 महिलाओं समेत कई बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई.वही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबीक प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए. सूचना पर पहुंचा पुलिस व प्रशासन ने सैकड़ों लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.