टी20 वर्ल्ड कप में आज कनाडा-पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला

द लीडर हिंदी: भारत से हार के बाद अब पाकिस्तान के पास आज कनाडा के साथ डू एंड डाय वाली स्थिति है. टी-20 वर्ल्ड कप में आज मंगलवार 11 जून को पाकिस्तान और कनाडा के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है.पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है.पाकिस्तान की टीम शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है.पाकिस्तान को अगर सुपर 8 में क्वालीफाई करना है तो कनाडा के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.

अमेरिका और वेस्टइंडिज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है. बता दें मैच भारतीय समय के मुताबीक 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया था. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है. वहीं पाकिस्तान अपना पिछला मुकाबला भारत से हार गई थी. ऐसे में हर हाल में पाकिस्तान आज वाला मैच जीतना चाहेग.https://theleaderhindi.com/chandrababu-naidu-will-become-the-new-chief-minister-of-andhra-pradesh-swearing-in-ceremony-tomorrow/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में टेक्सटाइल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में तैनात टेक्सटाइल इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बरेली में एथेनॉल प्लांट ब्लास्ट में घायल दो मजदूरों की मौत

यूपी के जिला बरेली में पिछले सोमवार को जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में ट्रायल के दौरान जोरदार धमाका हो गया था