कल बीसीसीआइ की बैठक में टी-20 विश्वकप को कर में छूट का होगा फैसला

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की 89वीं सालाना बैठक (24) दिसंबर को अहमदाबाद में होगी. इसमें प्रमुख मुद्​दा टी-20 विश्वकप का रहेगा.भारत को अगले साल होने वाले विश्वकप को कर में छूट दिए जाने पर फैसला लेना है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से तय आश्वासन की यह मियाद खत्म होने में अब सिर्फ एक सप्ताह ही बाकी है. इसलिए भारत के रुख पर समूचे विश्व की निगाहें टिकी हैं. इसके साथ ही आइपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने और समितियों के गठन के बिंदु भी एजेंडे में शामिल रहेंगे. Bcci Tax T20 World Cup

साभार, ट्वीटर

आइसीसी ने तय की मियाद

टी-20 विश्वकप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होना है. बीसीसीआइ ने भारत को 31 दिसंबर तक का समय दिया है कि वो टूर्नामेंट आयोजन के लिए कर में पूरी छूट का भरोसा दे. छूट न मिलने की स्थिति में ये आयोजन यूएई के हिस्से में चला जाएगा. दरअसल वैश्वविक टूर्नामेंटों को टैक्स में राहत देने का रिवाज रहा है, लेकिन मौजूदा कानूनों के अंतर्गत खेल आयोजनों को ऐसी छूट नहीं मिल रही है. इससे पहले भी 2016 में हुए टी-20 विश्व कप पर टैक्स वसूली के लिए आइसीसी ने बीसीसीआइ के वार्षिक राजस्व में कटौती की धमकी भी दी थी. बहरहाल बैठक में साल 2022 के आइपीएल के लिए दो नई टीमों की मंजूरी पर भी फैसला लिया जाना है.


एएमयू में बोले पीएम मोदी, सियासत-सत्ता की सोच से व्यापक देश का समाज


 

Ateeq Khan

Related Posts

Kanpur : भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बारिश ने फेरा पानी, दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में काले बादलों का पहरा लगा है. लगातार हो रही बारिश ने भारत और बांग्लादेश मैच पर पानी फेर कर रख दिया है.…

इंडिया और बांग्लादेश कानपुर टेस्ट: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसमान में काले बादलों का साया मंडरा रहा है. जिसका असर वहां हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर पड़ा. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट…