आज देश में मनाया जा रहा है ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार, पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दी बधाई

द लीडर हिंदी: आज देशभर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.इस्लाम धर्म के लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास है. आज ईद-मिलाद-उन-नबी है. इसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद भी कहा जाता है. आज का दिन पैगेंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं.इस खास और अहम दिन मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को मिलाद-उन-नबी की बधाई दी और कामना की कि सद्भाव और एकजुटता सदैव बनी रहे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “ईद मुबारक! मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं. सद्भाव और एकजुटता हमेशा बनी रहे. चारों ओर खुशी और समृद्धि हो” इस मौके पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने समानता पर आधारित मानव समाज का उदाहरण पेश किया था. राष्ट्रपति ने कहा, “पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उल-नबी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं. पैगम्बर मुहम्मद (स.) ने समानता पर आधारित मानव समाज का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है.

उन्होंने धैर्य के साथ सत्य के मार्ग पर चलने की भी शिक्षा दी है. इस अवसर पर आइए हम सब उनकी शिक्षाओं को व्यावहारिक जीवन में लागू करने का संकल्प लें और देश के विकास के लिए निरंतर सक्रिय रहें.” लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मिलाद-उन-नबी के मौके पर शुभकामनाएं दीं, जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या मावलिद के नाम से भी जाना जाता है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “सभी को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक. यह खास मौके पर हमारे दिलों और घरों में शांति, खुशी और करुणा लाए. सभी को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं.

“मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मुहम्मद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. दुनिया भर के मुसलमान इस दिन पैगम्बर की शिक्षाओं और जीवन पर विचार करते हैं. इसी दिन पैगम्बर सहाब की शहादत हुई थी.बतादें ईद ए मिलाद उन नबी हर साल रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. इस दिन मुस्लमान जश्न मनाए जाते हैं. लोग मस्जिदों में जाकर दुआ करते हैं, और पैगंबर मुहम्मद साहब को याद करते हैं. ईद मिलाद-उन-नबी आज 16 सितंबर की शाम तक मनाया जा रहा है.https://theleaderhindi.com/ravneet-singh-bittus-controversial-comment-on-rahul-gandhi-congress-made-such-a-counterattack-in-response/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…