आज पाकिस्तान करेगा टीम इंडिया को सपोर्ट, जानें इसके पीछे की वजह

0
19

द लीडर हिंदी: इतिहास में आज पहली बार होगा जब पाकिस्तान टीम इंडिया को सपोर्ट करेगा. T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है. पिछले मैच में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराने वाली टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और आज बुधवार को उसका सामना मेजबान अमेरिका से होगा. जिसने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऐसे में भारतीय टीम अमेरिका को हल्के में लेने की कोशिश बिल्कुल नहीं करेगी. दोनों टीमों के बीच टी-20 इतिहास का यह पहला मुकाबला होगा.

वहीं आज पूरा पाकिस्‍तान टीम इंडिया को सपोर्ट करता नजर आएगा. क्‍योंकि भारत की अमेरिका पर बड़ी जीत से ही पाकिस्‍तान के लिए सुपर-8 के बंद दरवाजे खुल सकते हैं.पाकिस्तान ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत से पाकिस्तान ने अपने सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा. ग्रुप-ए में आज भारत और अमेरिका का मैच होगा. पाकिस्तान इसमें टीम इंडिया को सपोर्ट करेगा. क्योंकि अमेरिका के हारने से ही पाकिस्तान के क्वालिफाई करने के चांस बने रहेंगे. टूर्नामेंट में आज ऑस्ट्रेलिया-ओमान और श्रीलंका-नेपाल के बीच भी 2 अहम मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया आज जीता तो सुपर-8 में पहुंच जाएगा. वहीं श्रीलंका हारा तो अगले राउंड की रेस से बाहर हो जाएगा.https://theleaderhindi.com/lieutenant-general-upendra-dwivedi-will-be-the-next-army-chief-of-the-countr/