बरेली में जश्न-ए-आज़ादी पर किसे बड़ा संदेश दे गए मंत्री और डीएम

द लीडर हिंदी : देशभर में आज़ादी का जश्न शान-ओ-शौक़त के साथ मनाया जा रहा है. बधाईयां दी जा रही हैं. देश की ख़ातिर जान की बाज़ी लगाने वालों के सम्मान समारोह चल रहे हैं. दफ़्तरों से लेकर घरों तक तिरंगा लहरा रहा है. राष्ट्रगान और देशभक्ति के गानों की गूंज सुबह से ही सुनाई दे रही है. यूपी के ज़िला बरेली में आज़ादी का यह जश्न अनूठा और बेहद यादगार बनता दिख रहा है. एडीजी रमित शर्मा से लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आइजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने ध्वजारोहण के बाद मातहतों के साथ लोगों को भी इस बड़े दिन पर बड़ा संदेश दिया.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ अच्छ काम के लिए पुलिसकर्मी, छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. सर्किट हाउस के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.

यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल, मदरसों, सरकारी गै़र सरकारी दफ़्तरों में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया. सड़कों पर भी जश्न के शानदार नज़ारे देखने को मिले. प्रभात फेरियां निकालकर अमर शहीदों के जान न्यौछावर करने से मिली आज़ादी की अहमियत को समझाया गया.https://theleaderhindi.com/kharge-said-from-aicc-headquarters-todays-rulers-are-fueling-divisive-thinking/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…