पीएम मोदी के बछिया पालने पर टिकैत का हमला, कहा-जो छुट्टा खुले पशु सड़क पर घूम रहे हैं उनको भी देख लें

द लीडर हिंदी: दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है. जिसकी पीएम मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को X पर जानकारी दी. उन्होंने बछिया को दुलार करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसपर अब सियासतबाज़ी शुरू हो गई है. किसान आंदोलन से जुड़े नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी निशाना साधते हुए कहा, “जो छुट्टा (खुले) पशु सड़क पर घूम रहे हैं उनको भी देख लें.

”टिकैत ने कहा, “जिस गाय और गंगा के नाम पर ये सरकार में आए हैं ज़रा उनके भी हालात देख लें. सौ-डेढ़ सौ रुपये में उनके लिए भूंसा (चारा) आ जाएगा, वो भी नहीं आता, वो भी काग़ज़ों में ही आ रहा है.”गोशालाओं पर राकेश टिकैत ने कहा, “एक किस्म से गोशालाएं जेल हैं. कुछ जगहों पर ही वे सही से चल रही हैं.

लेकिन ज्यादातर जगहों पर वो जेल है और वहां जानवरों की मौत ही हो रही है.”इससे

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में एक वीडियो और कुछ तस्वीरें अपलोड की थीं. इनमें वे एक बछिया के साथ नज़र आ रहे थे, जिसका नाम उन्होंने दीपज्योति रखा है.https://theleaderhindi.com/pm-modi-gifts-six-vande-bharat-express-trains-to-jharkhand/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…