बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को धमकी, सपा नेता पर मुकदमा

द लीडर हिंदी: बरेली में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को सोशल मीडिया पर धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने का आरोप समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव संदीप मौर्य पर लगा है। बीजेपी कार्यकर्ता हिमांशु की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो

मामला 18 मार्च का है। संदीप मौर्य ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का बयान दिखाया गया। इस वीडियो के साथ संदीप ने लिखा— “सपा सरकार बनने पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य से हिसाब बराबर किया जाएगा”। इस धमकी भरे पोस्ट के बाद बीजेपी खेमे में जबरदस्त नाराजगी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

बीजेपी बोली- धमकाने का मामला गंभीर

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे सीधे-सीधे कानून-व्यवस्था को चुनौती बताया है। उनका कहना है कि किसी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता को खुलेआम सोशल मीडिया पर धमकाना बेहद गंभीर मामला है। इससे राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक तनाव बढ़ सकता है।

पुलिस ने संदीप मौर्य पर दर्ज किया मुकदमा

कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप मौर्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को जांच में शामिल कर लिया है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.