बरेली के बहेड़ी में वसीम रिजवी के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान, गिरफ्तारी की आवाज

द लीडर : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ बरेली में एक बार फिर भारी प्रोटेस्ट हुआ है. ये विरोध-प्रदर्शन बहेड़ी कस्बे में हुआ है, जहां जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुसलमान सड़कों पर उतरे. और एक सुर में रिजवी को गिरफ्तार किए जाने की आवाज उठाई है. स्थानीय उलमा के नेतृत्व में ये विरोध मार्च निकाला गया है. (Wasim Rizvi Bahedi Muslims)

ताजा विवाद वसीम रिजवी की किताब को लेकर है, जो पैगंबर-ए-इस्लाम के किरदार पर लिखी है. इस किताब में रिजवी ने पैगंबर-ए-इस्लाम का चरित्रहनन किया है. जिसको लेकर देशभर के मुसलमान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय ने किताब पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है. इसी क्रम में बरेली के बहेड़ी कस्बे में प्रदर्शन हुआ. हजारों की भीड़ ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की. हाथ में बैनर-पोस्टर थे, जिसमें लिखा था कि गुस्ताख रसूल रिजवी को गिरफ्तार करो.


इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम : सिखों ने गुरुद्वारा तो हिंदुओं ने नमाज के लिए खोल दिए घर-बोले हमारे यहां पढ़िए जुमा


 

बहेड़ी के मौलाना अनवार अहमद कारी ने बताया कि उलमा के नेतृत्व में ये मार्च निकाला है. प्रशासन को मांग पत्र दिया है कि वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी किताब पर प्रतिबंध लगे. (Wasim Rizvi Bahedi Muslims)

वसीम रिजवी की किताब को लेकर उनके खिलाफ हैदराबाद, मुंबई में मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं. मुंबई में रजा एकेडमी ने एफआइआर दर्ज कराई. जबकि हैदराबाद में सांसद असदुद्​दीन ओवैसी ने एफआइआर कराई है.

वसीम रिजवी ने अपनी किताब का विमोचन गाजियाबाद-डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से कराया है, जो खुद भी पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ विवादित बयानबाजी करते रहे हैं.

दरगाह आला हजरत, दरगाह ताजुश्शरिया से भी रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा चुकी है. इससे पहले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ बरेली में बड़ा प्रोटेस्ट हो चुका है, तब, जब उन्होंने पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गलतबयानी की थी. (Wasim Rizvi Bahedi Muslims)

 

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…