वो नये MP जिनका मस्जिद और दरगाह से है कनेक्शन

द लीडर हिंदी: ख़िलाफ़ राजनीतिक हवाओं के बीच लोकसभा के इस चुनाव में मुस्लिमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. प्रमुख दलों से कम टिकट मिलने के बाद ज़्यादा एमपी संसद में पहुंच रहे हैं. इनमें तीन एमपी तो ऐसे हैं, जिनका मस्जिद और दरगाह से सीधा कनेक्शन है. यूपी में रामपुर लोकसभा सभा सीट से जीते मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी तो ख़ुद इमामत करते हैं. वो भी उस मस्जिद की जहां ज़्यादातर मु्स्लिम सांसद नमाज़ अदा करने के लिए जाते हैं. वो दिल्ली की पार्लियामेंट वाली मस्जिद के इमाम हैं.

मौलाना मुहिबल्लाह नदवी रहने वाले रामपुर की तहसील स्वार में मुहल्ला रज़ा नगर के हैं. लेकिन चुनाव से पहले तक उनके नाम से रामपुर के अवाम ही अंजान थे. जब अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी का टिकट देकर पर्चा दाख़िल करने के लिए भेजा तो रामपुर के ख़ास-ओ-आम के लिए उनका नाम और चेहरा चौंकाने वाला था. ख़ैर उनकी क़िस्मत में पहली बार ही लड़कर सांसद बनना लिखा था. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच उन्होंने रामपुर में राहत इंदौरी के इस शेर को नज़ीर मानकर आगे बढ़ना शुरू किया -अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है. इसके बाद लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.

सहारनपुर के क़ाज़ी परिवार से आने वाले इमरान मसूद लोकसभा के दो चुनाव हार चुके थे. सभी दलों में घूम आए. पहले सपा और फिर बसपा. आख़िरकार अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटे. तब वो बरेली आए थे साबिर कलियरी के सज्जादानशीन अलीज़ा मियां के साथ. इमरान मसूद और अलीज़ा मियां का रिश्ता मामा-भांजे का है. उन्होंने बरेली में आला हज़रत, ख़ानक़ाह नियाज़िया, हज़रत शाहदाना वली और दरगाह नासिरी, जो नौमहला मस्जिद में है, वहां हाज़िरी दी थी.

तब द लीडर हिंदी ने भी उन्होंने बात की थी. अब बात करते हैं मस्जिद की छत पर खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाले सिक्सर किंग युसूफ़ पठान की. वो जिनके छोटे भाई स्विंग के जादूगर इरफ़ान पठान और पिता महमूद पठान हैं. महमूद पठान मस्जिद के मोअज़्ज़िन थे और इमामत भी करते थे. रहने वाले गुजरात में बड़ौदा (वडोदरा) के हैं. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने युसूफ़ पठान को बहरामपुर से चुनाव लड़ाया और वो जीत भी गए. हराया भी कांग्रेस के मज़बूत नेता अधीर रंजन चौधरी को. युसूफ़ पठान अब संसद में गुजरात के ही रहने वाले पीएम मोदी के साथ देश के अहम मुद्दों पर चर्चा करते दिखाई देंगे.https://theleaderhindi.com/modi-can-take-oath-as-pm-for-the-third-time-on-june-8-meeting-starts-at-pm-residence/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…