कोलकाता केस की वजह से इस TMC सांसद ने दिया इस्तीफा, ममता सरकार की कार्यशैली पर जताई निराशा

0
17

द लीडर हिंदी : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर का मामला ममता सरकार पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.क्योकि रेप-मर्डर और भ्रष्टाचार मामले के विरोध में TMC सांसद जवाहर सरकार ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजनीति से भी संन्यास ले लिया है. बता दें तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को अपने इस्तीफ़े की पेशकश की है.

जवाहर सरकार ने रविवार (8 सितंबर) को पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री CM ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर सरकार की कार्यशैली पर निराशा जताई. जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखते हुए कहा कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर महिला के साथ रेप केस और भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से अपना इस्तीफ़ा सौंपना चाहते हैं. इस ख़त में जवाहर सरकार ने लिखा, ”मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने संसद और इससे जुड़ी राजनीति से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है.

राज्यसभा में सांसद के तौर पर पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधित्व और पश्चिम बंगाल की समस्याओं को उठाने का मौका देने के लिए आपका धन्यवाद.”सरकार ने ममता को लिखा- मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित मुद्दों पर आपसे मिलकर बात करना चाहता था. मगर मौक़ा नहीं मिला.आपको बतादें जवाहर सरकार एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. वे एक पब्लिक इंटेलेक्चुअल, स्पीकर और लेखक के तौर पर जाने जाते हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 2 अगस्त 2021 को उन्हें राज्यसभा भेजा था.

उन्होंने चिट्ठी में बताया कि वे जल्द ही दिल्ली जाकर चेयरमैन को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.आपको बताते चले कि कोलकाता में रेप-मर्डर केस की आग अभी ठंडी नहीं हुई है. क्योकि ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन का रविवार (8 सितंबर) को 30वां दिन है. आज बंगाल में हजारों लोग नाइट प्रोटेस्ट करने वाले हैं. इसे ‘रिक्लेम द नाइट’ कैंपेन नाम दिया गया है. कोलकाता में एक्टर्स, म्यूजिशियन और अन्य कलाकारों सहित अलग-अलग क्षेत्रों के नामी चेहरे प्रोटेस्ट में शामिल होंगे.https://theleaderhindi.com/vinesh-phogat-responded-to-the-allegations-made-by-brijbhushan-sharan-singh-in-this-way-read/