द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव में जहां यूपी में सपा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. वही बीजेपी के खाते में मायूसी आई. सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है.दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. उसके खाते में 33 सीटें आई.जिसके बाद बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया. इस दौरान मुख़्तार अंसारी के भाई और समाजवादी पार्टी के सांसद अफज़ाल अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की है.बता दें बुधवार को उन्होंने कहा कि सीएम की मेहनत की वजह से बीजेपी ने यूपी में 33 सीटें जीती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक तीन सीटों से ज्यादा नहीं बढ़ पाया. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को मिली सीटें सीएम के दमदार प्रचार अभियान का नतीजा हैं.उन्होंने कहा, ”अगर योगी वाराणसी में कैंप नहीं करते तो मोदी के लिए अपनी सीट बचा पाना मुश्किल हो जाता. मोदी मैजिक अब ख़त्म हो चुका है.
वाराणसी लोकसभा सीट चंदौली, गाज़ीपुर, मछलीशहर सीटों से घिरा है और बीजेपी इन सभी सीटों पर हारी है. वे दिन चले गए जब मोदी मैजिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में उनकी वाराणसी से उम्मीदवारी का चुनावी असर पड़ा था.’’अफज़ाल अंसारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अंतिम चरणों के चुनावों में काफी मेहनत की, खास कर वाराणसी में. बीजेपी को उनका धन्यवाद करना चाहिए तो यूपी में पार्टी के साथ बड़ा हादसा हो जाता है. सिर्फ उनकी मेहनत की वजह से बीजेपी यूपी में 30 सीटें जीत पाई है.
अफज़ाल अंसारी ने कहा कि कुछ खूंखार अपराधियों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने ये सुनिश्चित किया किया कि उनके भाई मुख़्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत हो जाए.इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया से बाहुबली नेता बने मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. बांदा ज़िला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.https://theleaderhindi.com/hearing-in-supreme-court-in-neet-exam-result-case-nta-removed-grace-marks-read-full-news/