द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी दौरे पर रहेंगे.पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला काशी दौरा होगा.पीएम मेहंदीगंज में 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे. इसके अलावा वो 20 हजार करोड़ की सौगात भी देंगे. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय का एक मैसेज सामने आया है.जो पीएम मोदी को टेंशन दे सकता है.
अजय राय ने कहा कि बनारस में बड़े कल-कारखाने की ज़रूरत है. सेवापुरी में उनको बडे़ कारखानों की घोषणा करनी चाहिए. ताकि हमारे बच्चे जो बाहर जाते हैं उन्हें नौकरी मिले.उन्होंंने कहा,” वाराणसी में सभी काम गुजरात के लोग कर रहे हैं. अमूल, गंगा में क्रूज़ से लेकर बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक सभी काम गुजरातियों को दे रखा है. आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए लेकिन बनारस को क्या मिला, कितने लोगों को रोज़गार मिला.
https://theleaderhindi.com/supreme-ban-on-our-twelve-films-actor-raza-murad-said-a-big-thing/
अजय राय बोले,” मैं यही कहूंगा कि आप 18 जून को आ रहे हैं तो बड़े कारखाने लेकर बनारस आएं और इसकी घोषणा करें. बनारस का गुजरातीकरण बंद करें.नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद बने हैं. उन्होंने वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 152513 वोटों से हराया है. अजय राय को 460457 वोट मिले थे.अजय राय ने कहा,” काशी की जनता उनसे उब चुकी है. जनता ने जवाब भी दिया है. लोगों ने 5 लाख के हार के अंतर को लाकर डेढ़ लाख पर खड़ा कर दिया, ये नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है.”