दारुल उलूम का ये बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव में पहुंचाएगा भारी नुकसान

द लीडर हिंदी : देश में इनदिनों नुकसान के बादल मंडरा रहे है. 2024 लोकसभा चुनाव सिर पर है. दिल्ली में किसानों ने संग्रम छेड़ दिया है. जहां एक तरफ पीएम मोदी अबू धाबी में दोस्ती पक्की कर रहे है. तो वही दूसरी तरफ दुनिया भर में इस्लामी तालीम के लिए विख्यात दारुल उलूम ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया.

दारुल उलूम के उलमा किसी भी राजनीतिक दल के नेता का इस्तकबाल (स्वागत) नहीं करेंगे और न ही किसी नेता से मुलाकात की जाएगी. बता दें अभी लोकसभा चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन सियासत गरमा गई है. सभी दल अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं.

इस्लामी तालीम के लिए मशहूर देवबंद के दारुल उलूम से भी करोड़ों की संख्या में मुसलमान जुड़े हुए हैं, जो दारुल उलूम की तरफ से जारी किए गए हर फैसले का दिल से सम्मान करते हैं. और इसे मानते भी इसलिए अक्सर चुनाव के समय में नेता दारुल उलूम के चक्कर लगाने शुरू कर देते हैं.

दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने एक न्यूज पेपर से इंटरव्यू के दौरान स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया जाएगा. कुछ साल पहले एक पार्टी के मुखिया यहां पर आए थे. उनके साथ आए स्थानीय नेता ने पूर्व मोहतमिम का हाथ पार्टी मुखिया के सिर पर रखवा दिया था, जिसका बाहर जाकर गलत प्रचार किया गया. इस वजह से यह फैसला लिया है.

चुनाव के मद्देनजर दारुल उलूम ने ये बड़ा फैसला लिया है. चुनाव सिर पर है और इस तरह का ऐलान चुनावी दलों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. क्योकि मतदान में मुस्लिम वोट काफी अहम भूमिका रखता है. लोकसभा चुनाव तक दारुल उलूम में नेताओं का स्वागत नहीं के साथ फोटो पर भी रोक लगाई है.जहां सभी पाटियां इनदिनों 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटी है तो वही दूसरी तरफ इस तरह के बयान बड़ा नुकसान पैदा कर सकते है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…