द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में भी आज एक मस्जिद को एहतियातन ढक दिया गया. जहां पिछले साल कांवड़यात्रा निकालने के दौरान बवाल हो गया था. वहां इस बार बेहद कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. जोगीनवादा का पूरा इलाक़ा छावनी में तब्दील था. मुख्य मार्ग के साथ गलियों तक में फोर्स तैनाती थी. कांवड़ लेने जाने को जत्थे के रवाना होने से पहले ही फोर्स ने शाह नूरी मस्जिद के सामने वाले हिस्से को तिरपाल से ढकवा दिया. उसके बाद दोपहर क़रीब साढ़े 12 बजे कांवड़िये वहां से पास हुए. दूसरे संप्रदाय के लोगों को जोड़ने वाली गलियों को कांवड़यात्रा के दौरान बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था. कांवड़यात्रा निकाले जाने के दौरान जोगीनवादा में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे.
शाह नूरी मस्जिद के सामने ही कांवड़यात्रा निकाले जाने के दौरान रंग-गुलाल उड़ाने पर दूसरे संप्रदाय के लोगों पर चला गया था. मना करने को लेकर विवाद हुआ. दोनों संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए थे. उसके बाद अगले सोमवार को कांवड़यात्रा के रूट पर तनातनी हो गई. बग़ैर अनुमति कांवड़यात्रा निकालने के प्रयास पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. तब प्रभाकर चौधरी एसएसपी थे, उनका तबादला कर दिया गया था. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह सिंह स्टाफ पर भी निलंबन की कार्रवाई हुई थी. ख़ैर इस बार पुलिस पूरी तरह से एलर्ट रही और जोगीनवादा से कांवड़ियों का जत्था कछला घाट के लिए रवाना हो गया है. अब यह जत्था सोमवार को वनखंडीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेगा.https://theleaderhindi.com/the-situation-in-the-middle-east-is-very-tense-after-all-why-america-said-exit-with-the-ticket-you-get/