नई दिल्ली। हरियाणा के जींद जिले में कोरोना वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने अस्पताल के स्टोर रूम से कोवैक्सीन और कोवीशील्ड को छोड़ और किसी चीज की चोरी नहीं की है.
यह भी पढ़े: कोरोना से मौत के आकंड़े को न के बराबर बता रही एमपी सरकार, जानें क्या है सच?
जींद जिले में नहीं बची वैक्सीन की एक भी डोज
बता दें, जींद जिले के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की 1710 डोजे चोरी हो गई. अब जींद जिले में वैक्सीन की एक भी डोज़ नहीं बची है. कोवैक्सीन और कोवीशील्ड दोनों वैक्सीन चोरी हुई है.
अस्पताल के स्टोर रूम के फ्रिज से वैक्सीन की ये 1710 डोज चोरी हुई. बताया गया है कि चोर स्टोर रूम का ताला तोड़कर वैक्सीन चुरा ले गए. चोरों ने स्टोर रूम में रखी बाकी अन्य चीजें जैसे पैसे, दूसरी दवाइयां और सामान नहीं चुराया.
यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना का महाप्रकोप, ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पताल
आपको बता दें कि, हरियाणा से पहले देश के कई अन्य राज्यों में भी कोरोना की वैक्सीन चोरी की खबरें आई हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन की चोरी से पुलिस-प्रशासन परेशान है और मरीजों की जान सांसत में पड़ी है.
हरियाणा में कोरोना हुआ बेकाबू
हरियाणा में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए है. बुधवार को यहां 9623 कोरोना संक्रमित बढ़े हैं.और 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. हरियाणा में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लगता है कि, जल्दी ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का ऑंकड़ा 10 हजार पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़े: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार आए सवा 3 लाख नए मामले, 2104 की मौत
अब तक हरियाणा में 3,528 लोगों की मौत
राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,81,257 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना से अब तक हरियाणा में 3,528 लोगों की मौत हो चुकी है.
सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा
इधर, हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, हम कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है.
वैक्सीन की चोरी के मामले
कुछ दिन पहले राजस्थान में जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 32 वायल चोरी हुई थी. एक वायल में 10 खुराक होती है और 32 वायल में कुल 320 डोज थी. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सरकारी हमीदिया अस्पताल से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन बड़ी तादाद में चोरी होने का मामला सामने आ चुका है.
यह भी पढ़े: पैगंबर मोहम्मद की बताई खाने की वो चीजें, जो अब सुपरफूड हैं: रिसर्च- (आखिरी कड़ी )
भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनिया में पहली बार एक दिन में तीन लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 314,835 नए कोरोना केस आए और 2104 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 178,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.