कोल्हापुर की मस्जिद और पोस्टर, थामे मुंबई की ये ख़ामोश महिलाएं

द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विशालगढ़ की मस्जिद, मज़ार और घरों के वीडियो अब भी वायरल हो रहे हैं. उसे लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मुंबई के मुंब्रा में महिलाओं की अगुवाई में साइलेंट मार्च निकाला गया. माथे पर काली पट्टी बांधे महिलाएं और पुरुष हाथ में पोस्टर थामे थे, जिसमें हिंसा करने वालों पर एक्शन की प्रेयर के स्लोगन लिखे थे. ये सभी लोग मुंब्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां ज्ञापन दिया. ऐसा ही एक ज्ञापन जलगांव जामोर के मुसलमानों की तरफ से भी सीएम एकनाथ शिंदे को भेजा गया है, जिसमें घटना के बारे में जानकारी देकर कहा है कि कोल्हापुर के विशालगढ़ में जो कुछ हुआ, वो जंगलराज का प्रतीक है. एलानिया तोड़फोड़ करने वालों पर सख़्त एक्शन लिए जाने की ज़रूरत है.

वही इस मसले में सुन्नी जमीतुल उलमा के सदर सय्यद मुईनुद्दीन अशरफ़ मईन मियां का कहना है कि यह सोची-समझी साज़िश है. तीन महीने बाद महाराष्ट्र में चुनाव हैं, उससे पहले माहौल ख़राब करने की कोशिश है. इस मसले पर आला हज़रत की नगरी बरेली से भी जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने आवाज़ उठाई है. उपाध्यक्ष सलमान मियां का कहना है कि खुलेआम गुंडागर्दी करके मुसलमानों को टारगेट किया. यह अच्छा नहीं हो रहा है. जल्द इस सिलसिले में जमात का एक प्रतिनिधमंडल महाराष्ट्र के आला अफसरों से मिलकर भी नाराज़गी जताएगा.

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन की तरफ से भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां तक कार्रवाई का सवाल है तो अब तक पूर्व राज्यसभा सदस्य संभाजीराजे छत्रपति समेत 500 पर केस दर्ज किया गया है. कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.