लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरे ये फिल्मी सितारे

0
33

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं.कंगना हिमाचल की मंडी सीट से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं.

पवन सिंह काराकाट से और मलयालम एक्टर सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा से जबकि शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से चुनावी मैदान में हैं. रवि किशन गोरखपुर से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ सीट से मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझानों में कंगना रनौत, अरुण गोविल, रवि किशन,मनोज तिवारी, शत्रुध्न सिन्हा, हेमा मालिनी और राज बब्बर बढ़त बनाए हुए हैं.

हेमा मालिनी- हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा सीट से 189535 वोटों से आगे हैं.

स्मृति ईरानी-लोकसभा चुनाव के रुझानों में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बड़े मार्जिन से पीछे चल रही हैं. स्मृति 72 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं.

राज बब्बर-गुड़गांव सीट से कांग्रेस के राज बब्बर 20 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

कंगना रनौत- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी (Mandi) लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (kangana Ranaut) करीब 46 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

रवि किशन- भोजपुरी स्टार रवि किशन गोरखपुर 42567 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की काजल निषाद काफी पीछे चल रही हैं.

अरुण गोविल- मेरठ सीट से टीवी के राम यानी अरुण गोविल 20 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

मनोज तिवारी- उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली में मनोज तिवारी लगभग 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके अपोजिट कांग्रेस से कन्‍हैया कुमार चुनावी मैदान में हैं.

दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’- भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से 91174 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

पवन सिंह-भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि पवन सिंह लंबे मार्जिन से चुनाव हार रहे हैं.

https://theleaderhindi.com/lok-sabha-elections-2024-priyanka-gandhi-congratulated-kishori-lal-from-amethi-said-this/