द लीडर हिंदी : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल IMC के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के एलान से यूपी के ज़ला बरेली में गर्माहट दिखाई दे रही है. गुज़रे दिन ज़ुबानी अटैक के बाद आज हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट में दिखाई दिए. इनमें वो भी थे, जिनका दावा है कि अब तक 500 से ज़्यादा मुस्लिम लड़कियों की सनातन धर्म में वापसी और हिंदू लड़कों से उनका विवाह करा चुके हैं. नाम पंडित केके शंखधार है. मढ़ीनाथ में अगस्त मुनि आश्रम के आचार्य हैं. डीएम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
मौलाना पर अकेले पंडित केके शंखधार ही नहीं, शिरडी साईं सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के नेता भी भड़के हुए हैं. सभी ने पांच हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन के बाद निकाह कराने के एलान को लेकर ग़ुस्सा निकाला. इस बीच एसएसपी अभिषेक आर्य ने साफ कर दिया है कि 21 जुलाई को जिस दिन मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने कार्यक्रम करने की बात कही है. उसके लिए प्रशासन ने अनुमति मांगी है, उस दिन क्या होगा. बहरहाल, 21 जुलाई में चार दिन बचे हैं. हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के तेवरों से साफ लग रहा है कि वो इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे. कलेक्ट्रेट में यह कह भी गए हैं. वो क्या करेंगे, थोड़ा इंतज़ार कीजिए और देखते रहिए द लीडर हिंदी खरी बात मज़बूती के साथ..