भारत बना विश्व चैम्पियन तो ख़ूब मना जश्न, बरेली-मुंबई से दाग़ा यह गोला

द लीडर हिंदी : वो केसिंग्टन का मैदान, बाउंड्री पर सूर्य कुमार यादव ने लपका मिलर का हैरतअंगेज़ कैच, बरेली से मुंबई तक दागे़ गए गोले और यह उठाई कप्तान टी-20 वर्ल्डकप की ट्राफी, रंग-बिरंगी आतिशबाड़ी से चमक उठा देश का आसमान.ये नजारा देखने को मिला जब भारत ने टी20 विश्व कप में शानदार जीत हासिल की.बतादें गुज़री रात जब भारतीय टीम ने मैदान मारा तो 17 साल के बाद एक बार फिर से चैम्पियन बनने का इतिहास लिख गया. ख़ास-ओ-आम जोश से लबरेज़ हो उठे. जश्न मनने लगा. मिठाई बंटने लगी. यह जीत बहुत ख़ास है, तब जबकि भारतीय टीम ने हारी हुई बाज़ी पलट दी.

मैच के15वें ओवर में क्लासेन ने अक्षर पटेल को पीट दिया. इस ओवर में 24 रन चले गए तो मैदान से लेकर देशभर में टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर मैच देख रहे दर्शक सन्नाटे में आ गए. 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने चार रन देकर भारत की उम्मीदों के ज़िंदा रखा. रोहित ने ग़लती को सुधारते हुए आख़िरकार स्पिनर के बजाय गेंद हार्दिक को थमाई तब ख़तरनाक क्लासेन पंत को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

यहां से मैच पलटा और आख़िर में सूर्य कुमार यादव का बरसों-बरस याद रहने वाला वो कैच देखने को मिला, जिसने न सिर्फ छक्के को मिलर के विकेट में बदल दिया बल्कि साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली. यही वो पल थे, जब दर्शक घरों से बाहर आ गए. रात के अंधेरे में वीरान सड़कें गुलज़ार हो गईं. दिवाली जैसा जश्न मनने लगा, देखिए किस क़दर भारतीय जोश से लबरेज हैं. आसमान से बारिश और ज़मीन से आतिशबाज़ी छूट रही है.वही इसी जीत के लिये मुबंई में नमाज़ियों ने मस्जिद से बाहर आकर भारतीय टीम के लिए जीत की दुआएं मांगी थीं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…