टीम इंडिया की जीत से पाक खेमे में जश्न का माहौल, राहत की सांस ली

0
6

द लीडर हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपना तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है. इसके साथ ही टीम ने सुपर 8 में भी शानदार तरीके से एंट्री कर ली है.लेकिन पाक टीम अभी भी टेंशन में है.भारत ने जहां अमेरिका के खिलाफ अपना पहला क्रिकेट मैच 7 विकेट से जीत लिया है. वही अमेरिका की हार से पाकिस्तान के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. हालांकि, अब भी पाकिस्तान को आखिरी मैच जीतने के साथ अमेरिका के अगले मैच में आयरलैंड से हारने की दुआ भी करनी होगी. टीम इंडिया बुधवार को सुपर-8 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी. वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका और ग्रुप-सी से वेस्टइंडीज भी अगले राउंड में पहुंच चुकी हैं.टीम इंडिया की इस जीत से पाकिस्तान टीम ने थोड़ी सी राहत की सांस ली होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम भी सुपर 8 में जाने की अपनी दावेदारी पेश कर सकती है.

जानिए भारत की जीत से पाक का कैसे हुआ फायदा ?

आपको बता दें चले की ग्रुप-ए में मंगलवार तक भारत और अमेरिका के 4-4 पॉइंट्स थे. वही बुधवार को भारत ने मैच जीता और 6 पॉइंट्स हासिल कर सुपर-8 में जगह बना ली. अमेरिका का आखिरी मैच आयरलैंड से 14 जून को होगा. अमेरिका अगर इसमें भी हार गया तो टीम 4 पॉइंट्स पर रुक जाएगी और इससे पाकिस्तान को फायदा होगा. पाकिस्तान के 2 हार और एक जीत से 2 ही पॉइंट्स हैं. टीम का आखिरी मैच आयरलैंड से 16 जून को होगा. इसे जीतने पर पाकिस्तान के भी अमेरिका के बराबर 4 पॉइंट्स हो जाएंगे. इस कंडीशन में बेहतर रन रेट वाली सुपर-8 में पहुंचेगी. पाकिस्तान का मैच अमेरिका के बाद होगा, इसलिए उन्हें पता होगा कि क्वालिफाई करने के लिए किस अंतर से जीत चाहिए.https://theleaderhindi.com/congress-takes-a-jibe-at-narendra-modi-pm-is-going-to-join-g7-to-save-his-image/