द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में एक बड़े कॉलेज की तीन नाबालिग़ छात्राएं एक साथ लापता हो गई हैं. इसे लेकर कॉलेज से उनके घर तक खलबली मची है. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है. तीनों की तलाश भी संजीदगी के साथ की जा रही है लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनका अभी तक सुराग़ नहीं लग सका है. गुमशुदगी मिलने के बाद पुलिस हरकत में है और मामले को बेहद संजीदगी से देखा जा रहा है. क़िला पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर जानकारी जुटाई है. तीनों अलग मुहल्लों की रहने वाली हैं. कक्षा नौ की छात्राएं हैं.
उम्र 13-14 साल के असपास है. तीनों के घर से भी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे उनके लापता होने के पीछे की वजह साफ हो सके. तीनों में किसी के पास मोबाइल भी नहीं है. ऐसे में पुलिस लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है. द लीडर हिंदी ने इस मामले को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए छात्राओं के परिजन और कॉलेज की प्रिंसीपल से बात की. घरवालों का कहना है कि रिश्तेदारी में पता कर लिया है, वहां नहीं पहुंचीं. प्रिंसीपल ने बताया कि कॉलेज आने के बाद तीनो ने क्लास अटेंड किया है.
छुट्टी होने के बाद निकली हैं. सीसीटीवी में साथ जाते दिखाई दे रही हैं. किसी चौथे शख़्स के साथ तो नहीं गईं, यह सीसीटीवी से साफ नहीं हो रहा. तीनों सहेलियां हैं. दिनदहाड़े अपहरण की संभावना भी नहीं है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि वो अपनी मर्ज़ी से गईं तो कहां गईं हैं और जाने के पीछे की वजह क्या है. हम लड़कियों का नाम और पता इसलिए नहीं बता रहे हैं कि परिस्थितिवश यह मुनासिब नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबीक एक छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने स्कूल जाने से पहले बैग में कपड़े और चप्पल रखी थीं. पूछने पर बताया कि उसकी सहेली कहीं जाएगी और उसी ने मंगाई है.वही तीनों छात्राओं की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. उम्मीद है कि तीनों को जल्द बरामद कर लिया जाएगा. -संदीप सिंह सीओ तृतीय
द लीडर हिंदी देखने वालों से हमारा अनुरोध है कि अगर किसी तरह आपके पास इन छात्राओं के बारे में कोई जानकारी पहुंचे तो उसे पुलिस से ज़रूर शेयर करें. तीनों नाबालिग़ छात्राओं को तलाशने में सहयोग करें.https://theleaderhindi.com/impact-of-pm-modis-us-visit-visible-next-quad-conference-will-be-held-in-india-indian-heritage-will-return/