दरगाह आला हजरत पहुंचा नेपाली उलमा का दल, सुब्हानी मियां ने 10 को खिलाफत से नवाजा

द लीडर : नेपाल उलमा काउंसिल का एक प्रतिनिधि मंडल दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने पहुंचा है. रविवार को देर रात बरेली पहुंचे मेहमानों ने दरगाह पर हाजिरी देकर दरगाह प्रमुख और सज्जादानशीन से मुलाकात की. इस दौरान नेपाल के 10 उलमा को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां ने खिलाफत से नवाजा है. 25 सदस्यीय दल में उलमा के अलावा नेपाल के सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल हैं. (Dargah Ala Hazrat Ulama)

नेपाल की राष्ट्र उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना गुलाम हुसैन मजहरी, महासचिव मौलाना नूर मुहम्मद खालिद, जामिया बरकातिया कृष्णानगर के प्रबंधक मौलाना मुश्ताक अहमद, मदीना मस्जिद नेपालगंज के इमाम मौलाना नसरुद्​दीन आदि दरगाह पर आए हैं.

नेपाल के उलमा के साथ एक कांफ्रेंस में आला हजरत के मदरसा मंजरे इस्लाम के शिक्षक मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा कि, आला हजरत घराने से नेपाल के सुन्नी मुसलमानों की शैक्षिक, रूहानी और सूफियाना स्तर पर काफी खिदमत की गई है.


इसे भी पढ़ें -Ujjain : ”हमारे गांव से कमाकर कैसे ले जा रहा”-मुस्लिम कबाड़ी को घेकर बुलवाया जयश्रीराम


 

नेपाल के छात्र मदरसा मंजरे इस्लाम से तालीम हासिल करके अपने वतन के पिछड़े इलाकों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं. दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन अहसन मियां ने खानकाही और सूफियाना विचारधारा के प्रचार-प्रसार के वास्ते, नेपाल के छह जिलों के उलमा को, दरगाह आने की दावत दी थी. इसीलिए आज ये मेहमान यहां हाजिर हुए हैं. जो सोमवार को भी रहेंगे. (Dargah Ala Hazrat Ulama)

दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी के मुताबिक नेपाल के उलमा के साथ बैठक में दरगाह प्रमुख ने अपने पैगाम में कहा, जहां भी रहें, मुहब्बत के साथ रहें. अपने वतन से प्रेम करें. मजहब, मसलक के साथ मुल्क में अमन-चैन और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का काम करें. शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने से कौम और देश का नाम रौशन होगा. यही खानकाही तालीम है.

तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी ने बताया कि सोमवार को विदेशी उलमा और दरगाह के जिम्मेदारों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. दरअसल, दरगाह आला हजरत के निर्देशन में मुफ्ती सलीम नूरी और मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी पिछले कुछ समय से नेपाल में सामाजिक और शैक्षिक खिदमत अंजाम देने में लगे हैं. हाल ही में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दरगाह से खाद्य सामग्री भेजी गई थी. (Dargah Ala Hazrat Ulama)

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.