स्कूल नहीं जाना चाहता था छात्र …इसलिए बम से उड़ाने की धमकी दे दी…

द लीडर हिंदी : पिछले कुछ समय से देश के कई बड़े स्कूलों को बस से उड़ाने के धमकी भरे मेल मिल रहे है.परिजन बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है.इसी बीच राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश कॉलोनी के समर फील्ड स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

मेल पढ़ने के 10 मिनट बाद ही स्कूल को खाली करा दिया गया और तीन घंटे तक पुलिस और बम निरोधक टीम ने स्कूल की तलाशी ली. हालांकि, स्कूल से कुछ नहीं मिला. जिसके बाद यह साफ हो गया कि स्कूल में बस प्लांट करने की सूचना गलत थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जिस ईमेल आईडी से मेल आया था. उसके आधार पर आईपी अड्रेस को ट्रेस किया और बम की झूठी सूचना देने वाले आरोपी के ठिकाने पर पहुंची.जहां एक 14 साल का छात्र धमकी देने वाला निकला.

दरअसल दिल्ली के समर फील्ड स्कूल में बम की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक 14 साल के छात्र को पकड़ा है. पुलिस पूछताछ में छात्र ने यह बात कबूल की है कि उसी ने ही स्कूल में बम होने की फर्जी सूचना दी थी और उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था.फिलहाल, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.https://theleaderhindi.com/red-alert-of-heavy-rain-in-these-4-states-including-madhya-pradesh-chhattisgarh-today/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…