मिलती-जुलती है अतीक-मुख्तार की कहानी, रमज़ान में मौत, पत्नी नहीं देख पाएगी आखिरी बार चेहरा

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में दो बड़े माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की जिंदगी का अंत हो चुका है.दोनों बाहुबलियों की मौत की कहानी काफी मिलती-जुलती नजर आई. दोनों की मौत रमजान के पाक महीने में हुई. दोनों की बीवियां आखिरी वक्त में अपने शौहर का चेहरा नहीं देख पाईं. वही जरायम की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले अतीक की हत्या आज भी रहस्य बनी हुई है. वही मुख्तार की बीमारी से हुई मौत के दावे पर उसके परिवार वाले सवाल उठा रहे हैं.मुख्तार की मौत पर भी सवालियां निशाना खड़े हो रहे है.

आपको याद होगा 15 अप्रैल 2023 का वो दिन. जब प्रयागराज में बीते साल रमजान के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. दोनों को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में रिमांड पर प्रयागराज लाया गया था. मेडिकल कराने के लिए उन्हें अस्पताल परिसर लाया गया था, जहां तीन युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों को मार दिया. इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही शासन को सौंपी है. हालांकि इस रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. अतीक और अशरफ को सुपुर्दे खाक करने के दौरान उसकी बीवी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब मौजूद नहीं थीं. अब मुख्तार के जनाजे में उनकी बीवी नजर नहीं आई.

अफशां की पुलिस और ईडी को तलाश

दोनों बाहुबलियों की बीवियों का हाल एक जैसा नजर आ रहा है. दरअसल मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का हाल भी अतीक की पत्नी शाइस्ता की तरह हो चुका है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अफशा करीब तीन साल से भूमिगत है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है. गाजीपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं दूसरी तरफ ईडी को भी मनी लांड्रिंग के केस में अफशा की तलाश है. तमाम नोटिस के बाद भी वह ईडी के सामने पेश नहीं हुई है. इसके अलावा आयकर विभाग भी अफशा का बयान दर्ज करने के लिए नोटिस देकर तलब कर चुका है. अब शनिवार को गाजीपुर में मुख्तार को सुपुर्दे खाक करने के दौरान अफशा के आने पर सबकी नजरें रही.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/mukhtar-ansari-passed-away-death-became-a-story/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…