द लीडर हिंदी : भारत के पडो़सी मुल्क बांग्लादेश में लगातार हिंसा और प्रदर्शनों का दौर जारी है.शेख हसीने के इस्तीफे और देश का तख्तापलट के बाद स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गई है. अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं और कट्टरपंथी मंदिरों को निशाना बना रहे हैं.ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर बांग्लादेश के ‘शहीद मेमोरियल स्थल’ की दो तस्वीरें शेयर कर दुख जताया.एक तस्वीर में मूर्तियां टूटी हुईं नज़र आ रही हैं. जबकि पुरानी तस्वीर में वो ठीक हैं.थरूर ने कहा, “मुजीबनगर में मौजूद इस शहीद स्थल को भारत विरोधी उपद्रवियों ने नष्ट कर दिया है. कई स्थानों पर भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मंदिरों और हिंदुओं के घरों पर भी हमले हुए.”उन्होंने कहा, “यहां तक कि ऐसी खबरें भी आईं कि मुस्लिम नागरिकों ने अन्य अल्पसंख्यकों के घरों और धार्मिक स्थानों की रक्षा की.
“थरूर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को टैग कर लिखा, “कुछ आंदोलनकारियों का एजेंडा बिल्कुल स्पष्ट है. ये आवश्यक है कि मोहम्मद यूनुस और उनकी अंतरिम सरकार बांग्लादेश के सभी लोगों, सभी धर्मों के हित में कानून एवं व्यवस्था को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए.”उन्होंने लिखा, “भारत ऐसे मुश्किल वक्त में बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है. लेकिन ऐसे हुड़दंग को कभी माफ़ नहीं किया जा सकता.” दरअसल प्रदर्शनकारी अब राष्ट्रीय स्मारकों को भी निशाना बना रहे हैं. मुजीबनगर में स्थित 1971 शहीद मेमोरियल स्थल पर मूर्तियों को तोड़ा गया है. इस घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कानून और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “1971 के शहीद स्मारक परिसर, मुजीबनगर में भारत विरोधी उपद्रवियों द्वारा नष्ट की गई मूर्तियों की तस्वीरें देखकर मुझे दुख हुआ है. यह कई स्थानों पर भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मंदिरों और हिंदू घरों पर अपमानजनक हमलों के बाद हुआ है.https://theleaderhindi.com/rape-and-murder-of-a-trainee-doctor-in-kolkata-doctors-took-to-the-streets-across-the-country-put-forward-this-demand/