बद से बदतर हुए बांग्लादेश के हालात, अब प्रोटेस्टर्स ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, रखी ये बड़ी मांग

0
39

द लीडर हिंदी : अब शेख हसीना बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन भी हो गया है. लेकिन इसके बाद भी छात्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार यानी आज बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है. प्रदर्शन कर रहे हज़ारों छात्र सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे़ की मांग कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि मुख्य न्यायाधीश पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के पक्ष में न्यायिक तख़्तापलट करने के लिए काम कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर वे समय सीमा से पहले इस्तीफा देने में विफल रहे तो वे न्यायाधीशों के आवासों को घेर लेंगे.

मिली जानकारी के मुताबीक शनिवार को सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और अपीलीय डिवीजन के जजों को दोपहर तक इस्तीफा देने की अल्टीमेटम जारी किया है.प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर न्यायाधीश समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके घरों का घेराव करेंगे.वही इससे पहले बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर शपथ ली थी.प्रोफ़ेसर यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नामित करने का फ़ैसला राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, सैन्य नेताओं और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया था. बांग्लादेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर लाखों छात्रों ने महीनों तक हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को दबाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बल का प्रयोग किया, जिससे हिंसा और भड़क गई. छात्र आंदोलन को और भी ज्यादा उग्र होते देख अंत में शेख हसीना को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा.

प्रदर्शनकारी सुबह इकट्ठा होना शुरू हुए थे
आपको बताते चले कि सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी चीफ जस्टिस और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा होने लगे थे. इससे पहले सुबह अंतरिम सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने फेसबुक पर पोस्ट कर मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के बिना शर्त इस्तीफे और पूर्ण न्यायालय की बैठक को रोकने की मांग की थी.https://theleaderhindi.com/hemant-soren-gets-emotional-on-his-49th-birthday-shares-picture-of-his-hand-with-jail-stamp/