वैक्सीनेशन की बढ़ेगी रफ्तार, अब इंडिया में भी लग सकेंगे फाइजर के टीके

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. वहीं अब कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए देश में टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाया जाएगा. इसको लेकर सरकार जर्मनी की कंपनी फाइजर से वैक्सीन की करीब पांच करोड़ डोज खरीदने की बात कर रही है. सरकार इस वैक्सीन को खरीदेगी जिसके बाद देश के हर कोने में लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिससे कोरोना का खात्मा जड़ से हो सके.

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बरकरार: देश में 24 घंटे में मिले 40 हजार से ज्यादा नए मामले

बता दें कि, भारत सरकार की फाइजर इंक और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech SE से बातचीत चल रही है. हालांकि अभी टीके खरीदने को लेकर सरकार और कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, सरकार जल्द ही कोरोना वैक्सीन के टीके जर्मनी की फाइजर कंपनी से खरीदेंगे.

अब इंडिया में भी लग सकेंगे फाइजर के टीके

फाइजर के प्रवक्ता ने बताया कि, भारत सरकार के साथ टीकों की आपूर्ति को लेकर बातचीत जारी है. फिलहाल फाइजर के प्रवक्ता ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. वहीं फाइजर के टीके इंडिया में आने से बड़ी मात्रा में लोगों को वैक्सीन लगेगी. बता दें कि, अभी तक फाइजर की कंपनी ने भारत में अपने टीके के इस्तेमाल को लेकर कोई अनुमति नहीं मांगी है.

यह भी पढ़ें:  जंतर-मंतर पर मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी मामले में अश्वनी उपाध्याय को जमानत

बता दें कि, इस समय फाइजर के टीके अमेरिका समेत दुनिया के 116 देशों में इस्तेमाल किए जा रहे है. अभी तक किसी के वहां से फाइजर टीके के दुष्प्रभाव की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. फिलहाल फाइजर के टीके को सही माना जा रहा है.

वैक्सीनेशन पर सरकार ज्यादा फोकस

भारत देश में कोरोना के मामले तो घट रहे है. वहीं वैक्सीनेशन पर सरकार ज्यादा फोकस कर रही है. देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराक 52 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. बता दें कि, कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें:  “यूपी है No.1” आपने कहा, हमने मान लिया – पर असलियत है कि छुपाए नहीं छुपती

देश में कोरोना का खतरा अभी बरकरार है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है. इसलिए हमें अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. देश में छह दिनों बाद फिर कोरोना मामले 40 हजार से ज्यादा सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,195 नए कोरोना केस आए और 490 संक्रमितों की जान चली गई है.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…