दिल्ली में केजरीवाल बनाम भाजपा के बीच की लड़ाई सड़क पर आई

0
34

द लीडर हिंदी: दिल्ली में CM आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. पुलिस के इस एक्शन से केजरीवाल बनाम भाजपा के बीच की लड़ाई सड़क पर आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दिल्ली में मौजूद बीजेपी मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस के आला सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से वो आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ पाए.

मार्च निकालने से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को एक ख़तरे की तरह देखती है. उन्होंने बीजेपी पर “ऑपरेशन झाड़ू” चलाने का आरोप लगाया और कहा कि “प्रधानमंत्री ने ये सोच लिया है कि वो आम आदमी पार्टी को पूरी तरह ख़त्म कर देना चाहते हैं.”आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया था कि वो आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ मार्च करेंगे.

वही उनका आरोप था कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार कर रही है. इस वजह से उनकी बीजेपी को चुनौती थी कि उन्हें और उनके नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाए.वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है अरविंद केजरीवाल यह प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार के मामले से ध्यान भटकाना चाहते हैं.