दरगाह आला हजरत का प्रतिनिधि मंडल सीएम और राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचा लखनऊ

द लीडर : बाराबंकी के रामसनेही घाट में गरीब नवाज मस्जिद दोबारा तामीर कराए जाने को लेकर दरगाह आला हजरत पूरी कोशिश के साथ खड़ी है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में दरगाह का एक प्रतिनिधि मंडल बाराबंकी का दौरा करके लखनऊ में डेरा डाले है. जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात की कोशिश में है. संभव है कि 29 मई को राज्यपाल से मुलाकात हो सकती है.

रामसनेही घाट में गरीब नवाज मस्जिद ढहाए जाने की घटना पर मुस्लिम समाज में जबरदस्त नाराजगी है. दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मौलाना शहाबुद्दीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बाराबंकी भेजा था.

प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता कर रहे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि अधिकारी रामसनेही घाट के आम मुसलमानों पर दबाव बना रहे हैं. उनसे सादे कागज पर अंगूठा लगवाने के साथ हस्ताक्षर भी करवा रहे हैं. इससे लोगों में ज्यादा डर है.

मौलाना के मुताबिक स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि प्रशासन मस्जिद वाले स्थान से मलबा हटवा रही है. और कुछ खोदाई भी कराई है. ऐसा लगता है कि ये सारी कोशिशें इसलिए हैं ताकि मस्जिद वाली जगह से मस्जिद होने का नामोनिशान मिटा दिया जाए.

मौलाना ने कहा कि मस्जिद के सारे दस्तावेज कमेटी के पास हैं. इस बुनियाद पर हमें उम्मीद है कि शासन हमारा पक्ष सुनेगा और न्याय मिलेगा. दरगाह के प्रवक्ता नासिर कुरैशी ने बताया कि मस्जिद दोबारा निर्माण कराने के लिए दरगाह सक्रिय है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो राज्य संभाल रही हैं. उम्मीद है कि 29 मई को प्रतिनिधि मंडल की बात होगी.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…