
द लीडर हिंदी : बिहार के हाजीपुर में स्टैंड से निकलने के साथ ही बस में भीषण आग लग गई. 23 फरवरी शुक्रवार तफरीछपरा रोड अंजान पीर चौक के निकट सवारी बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. हालांकि बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक सवारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.वही घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी गई. घटना की खबर मिलते ही दमकल कर्मियों ने तीन छोटी बड़ी दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ये एक बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें बस में आग लगता देख चालक ने बस को साइड में खड़ा कर दिया. इसके बाद उसमें सवार सभी यात्री बस से उतर कर अपनी जान बचाई. चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को भी दी गई.आग लगते ही सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई थी.बता दें नुकसान काफी बड़ा हो सकता था.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के मुताबीक बस हाजीपुर से छपरा जा रही थी हाजीपुर बस स्टैंड से खुलकर कुछ दूरी पर जब गई तभी बस से अचानक चिंगारियां निकलने लगी. इसके बाद चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को साइड में खड़ा कर सभी यात्री को बाहर निकाल लिया. जिससे एक बड़ी घटना होते होते बच गई.किसी की जान जाने की खबर नहीं है.बता दें इस दौरान जाम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वही बताया जाता है कि पटना से बस गोपालगंज के लिए जा रही थी इसी दौरान अंजान पीर चौक के निकट बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई.
25 से अधिक यात्री सवार थे
बता दें एक बड़ा हादसे होने से टल गया. आग इनती भीषण थी की कोई भी बड़ी घटना को दावत दे सकती थी.लेकिन सूझबोझ से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.बताया जा रहा कि बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे सभी हाजीपुर से छपरा जाने के लिए निकले थे.
वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते तो बच गई, लेकिन उस समय के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया था. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया है.अब स्थिति काबू में है