द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है. गश्त पर निकली इज़्ज़तनगर पुलिस ने सिद्धार्थ नगर में केंद्रीय विद्यालय के पास स्कूटी सवार बदमाशों को टोका तो उन्होंने फायर झोंक दिया. गोली दारोग़ा मुकेश चौहान की बाईं कनपटी को छूती हुई निकल गई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के टख़ने में लगी है. जिस बदमाश के गोली लगी, पुलिस ने उसे तो दबोच लिया लेकिन उसका साथी भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस घायल बदमाश और दारोग़ा को ज़िला अस्पताल लेकर आई. यहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि जिस बदमाश को गोली लगी है, उसका नाम लकी उर्फ़ फ़ैज़ान है. रहने वाला मौला नगर का है. पहले आप एसपी सिटी राहुल भाटी को सुनिए कि उन्होंने हमें क्या जानकारी दी है. पुलिस पकड़े गए बदमाश के साथी अमर सिंह निवासी संजय नगर की तलाश कर रही है.
इज़्ज़तनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने सौ फुटा रोड पर मिथिलापुरी कॉलोनी में 27 मई को लूट की वारदात अंजाम दी थी. ब्रेड का कारोबार करने वाली 65 वर्षीय विधवा महिला अवधेश के हाथ-पैर बांधकर चेन, सोने के कुंडल और नक़दी लूट ली थी. वो घर पर अकेली रहती हैं. बेटा महाराष्ट्र की एक टेक्सटाइल कंपनी में कार्यरत है और बेटी सिंचाईं विभाग में हैं. लूट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो बदमाश पैदल जाते दिखाई दे गए थे. तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.https://theleaderhindi.com/priyanka-gandhis-emotional-message-to-the-people-of-up-said-you-did-not-bow-down-you-stood-firm/