UP में मजिस्ट्रेट के सामने युवती का धर्म परिवर्तन के आरोप से इनकार, हाईकोर्ट पहुंची जम्मू की महिला

द लीडर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित ‘लव जिहाद’ धर्मांतरण मामले में युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान में इन आरोपों से इनकार कर दिया है. यह दावा करते हुए कि कुछ संगठनों के दबाव में आकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने दो आरोपी भाईयों-उस्मान और नदीम के खिलाफ केस दर्ज किया. जिसमें उस्मान को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है.

मामला मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके का है. जहां 24 साल की सिख समुदाय की एक युवती ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि उनके पड़ोस के रहने वाले उस्मान ने उनका यौन उत्पीड़न किया. पांच लाख रुपये भी लिए, जो नहीं लौटाए. और धर्मं परिवर्तन कराकर शादी करने को मजबूर किया था. निकाह के लिए फर्जी कागजात भी तैयार कराए थे. युवती ने उस्मान के साथ उनके भाई नदीम को भी आरोपी बनाया था.


इसे भी पढ़ें- कनाडा-न्यूयॉर्क में बुजुर्ग समेत चार मुस्लिम महिलाओं पर हमला, एक की नाक टूटी


 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन जब युवती अपने बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित हुईं तो उन्होंने उस्मान और नदीम-दोनों भाईयों पर लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया. यहां तक कि उस्मान के साथ शादी करने की बात को भी खारिज किया. युवती ने दावा किया है कि कुछ हिंदूवादी संगठनों के दबाव में ये आरोप लगाए थे. हालांकि युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने ऐसे किसी संगठन का नाम नहीं लिया है.

एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के हवाले से लिखा है, कि महिला ने अपनी शिकाायत के साथ निकाहनामा (शादी अनुबंध) के अलावा कुछ और दस्तावेज भी जमा किए थे. शिकायत पत्र के साथ जो दूसरे दस्तावेज दिए गए हैं, उनका सत्यापन किया जाएगा. और उनकी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

अंतर धार्मिक विवाह में सुरक्षा मांगने हाईकोर्ट पहुंची युवती

जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से धर्म-परिवर्तन मामले को नकारते हुए युवती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ये मांग करते हुए कि उन्हें सुरक्षा दी जाए, क्योंकि वह बालिग हैं. और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तित कर शादी की है. ये युवती भी सिख हैं, जिनका नाम वीरपाल कौर है. न्यायमूर्ति अली मुहम्मद मगरे ने पुलिस को उनकी सुरक्षा के लिए आदेशित किया है.

हाल ही में युवती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी मर्जी से और संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत जिंदगी बिताने की बात कहते सुनी जा रही हैं. ये भी कहती हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. चूंकि संविधान मुझे इसका हक देता है. जम्मू-कश्मीर और मुजफ्फरनगर के इन दोनों मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का मुद्​दा ट्रेंड करने लगा है.

लव जिहाद को लेकर कई राज्यों में कानून

उत्तर प्रदेश सरकार पिछले साल कथित लव जिहाद को रोकने के लिए (UP Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Ordinance)2020 लाई थी. इसके बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में धर्म परिवर्तिन को लेकर कानून बनाए गए.

 

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…