द लीडर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित ‘लव जिहाद’ धर्मांतरण मामले में युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान में इन आरोपों से इनकार कर दिया है. यह दावा करते हुए कि कुछ संगठनों के दबाव में आकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने दो आरोपी भाईयों-उस्मान और नदीम के खिलाफ केस दर्ज किया. जिसमें उस्मान को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है.
मामला मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके का है. जहां 24 साल की सिख समुदाय की एक युवती ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि उनके पड़ोस के रहने वाले उस्मान ने उनका यौन उत्पीड़न किया. पांच लाख रुपये भी लिए, जो नहीं लौटाए. और धर्मं परिवर्तन कराकर शादी करने को मजबूर किया था. निकाह के लिए फर्जी कागजात भी तैयार कराए थे. युवती ने उस्मान के साथ उनके भाई नदीम को भी आरोपी बनाया था.
इसे भी पढ़ें- कनाडा-न्यूयॉर्क में बुजुर्ग समेत चार मुस्लिम महिलाओं पर हमला, एक की नाक टूटी
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन जब युवती अपने बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित हुईं तो उन्होंने उस्मान और नदीम-दोनों भाईयों पर लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया. यहां तक कि उस्मान के साथ शादी करने की बात को भी खारिज किया. युवती ने दावा किया है कि कुछ हिंदूवादी संगठनों के दबाव में ये आरोप लगाए थे. हालांकि युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने ऐसे किसी संगठन का नाम नहीं लिया है.
एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के हवाले से लिखा है, कि महिला ने अपनी शिकाायत के साथ निकाहनामा (शादी अनुबंध) के अलावा कुछ और दस्तावेज भी जमा किए थे. शिकायत पत्र के साथ जो दूसरे दस्तावेज दिए गए हैं, उनका सत्यापन किया जाएगा. और उनकी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अंतर धार्मिक विवाह में सुरक्षा मांगने हाईकोर्ट पहुंची युवती
जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से धर्म-परिवर्तन मामले को नकारते हुए युवती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ये मांग करते हुए कि उन्हें सुरक्षा दी जाए, क्योंकि वह बालिग हैं. और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तित कर शादी की है. ये युवती भी सिख हैं, जिनका नाम वीरपाल कौर है. न्यायमूर्ति अली मुहम्मद मगरे ने पुलिस को उनकी सुरक्षा के लिए आदेशित किया है.
केरल, UP और कश्मीर की घटना से लगता है पुलिस, प्रेस और हिन्दूवादी संगठन मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं. धर्मांतरित महिला से कोई शिकायत नहीं. फिर भी पुलिस कार्यवाई में लग जाती है. कोर्ट से न्याय मिलने तक परिवार को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. मीडिया द्वारा बदनामी अलग@India_NHRC
— Abdur Rahman (@AbdurRahman_IPS) June 30, 2021
हाल ही में युवती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी मर्जी से और संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत जिंदगी बिताने की बात कहते सुनी जा रही हैं. ये भी कहती हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. चूंकि संविधान मुझे इसका हक देता है. जम्मू-कश्मीर और मुजफ्फरनगर के इन दोनों मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का मुद्दा ट्रेंड करने लगा है.
लव जिहाद को लेकर कई राज्यों में कानून
उत्तर प्रदेश सरकार पिछले साल कथित लव जिहाद को रोकने के लिए (UP Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Ordinance)2020 लाई थी. इसके बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में धर्म परिवर्तिन को लेकर कानून बनाए गए.