प्रधानमंत्री का वो बयान…जिसपर आ रही बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया

0
19

द लीडर हिंदी: देश में इनदिनों चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं.बीजेपी लगातार कांग्रेस पर वार-पलटवार कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दे डाला. जिससे राजनीति की आग और भी ज्यादा धधकने लगी .बता दें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बस दो दिन बाकी है और इससे पहले पीएम मोदी की तरफ से दिए बयान ने घमासान मचाकर रख दिया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है.

PM मोदी ने रैली में कहा कि ये शहरी-नक्सली मानसिकता मेरी माताओं और बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी.जिसपर खूब हंगामा हो गया. पीएम ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 18 साल पुराने बयान का जिक्र कर राजनीति की आग में घी का काम कर दिया.पीएम मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंने मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ये अर्बन नक्सल वाली सोच…. मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे. इस हद तक चले जाएंगे.

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में हर किसी की संपत्ति का सर्वे करने की बात करती है. हमारी बहनों के पास सोना कितना है, आदिवासी परिवारों के पास चांदी कितनी है, इन सभी का पता लगाया जाएगा. पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस कहती है कि इन सभी के बारे में पता लगाकर वह इन सभी को समान रूप से वितरित करने का काम करेगी. पीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का. ऐसे में कांग्रेस उन्हें ये वितरित करने का काम करेगी, जिनके ज्यादा बच्चे होते हैं. पीएम मोदी के दिए बयान की कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने आलोचना की है. बयान के अगले दिन यानी सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक दल चुनाव आयोग के पास पहुंचा और मोदी के भाषण को लेकर आयोग के सामने अपनी आपत्तियां जाहिर कीं.वही पीएम मोदी के विवादित बयान पर मुसलमानों सहित देश की राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है.

पीएम के बयान पर भड़की कांग्रेस, दी ये प्रतिक्रिया

विपक्षी के कई प्रमुख दलों ने संपत्ति बांटने संबंधी पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर पर उन जहरीली भाषा का इस्तेमाल करने और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के प्रयास का आरोप लगाया.वही कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने 17 शिकायतें दर्ज कराई हैं.सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के पद पर आसीन एक व्यक्ति ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 का उल्लंघन किया है.

वेणुगोपाल-देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने की कोशिश

कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा.साथ ही चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने ऐसे बयान दिए. जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देते. उन्होंने कहा कि पीएम कुछ ऐसी बात कर रहे हैं. जो कांग्रेस के घोषणापत्र में है ही नहीं और वह चुनावी लाभ के लिए देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.

“ये उनकी हमेशा से बांटने की चाल है…

महिलाओं के “मंगलसूत्र” पर टिप्पणी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे कड़ी आलोचना की है.पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ये उनकी हमेशा से बांटने की चाल है, ऐसा किसके पास हिम्मत है. देश को आगे कैसे बढ़ाए ये महत्वपूर्ण हैं. इसे छोड़कर वो हिंदू-मुस्लिम , SC, OBC कर रहे हैं. ये सब वह वोट के लिए कर रहे हैं देश के हित के लिए नहीं कर रहे हैं.

आप देश के वजीरे आजम है कोई चौपाल के नेता नहीं- औवेसी

प्रधानमंत्री मोदी के मुसलमानों को घुसपैठिये कहने के बयान पर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन औवेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो वह देश की संपत्ति ‘घुसपैठियों’ को दे देगी’ वाले इस बयान पर जमकर घेरा है. इस बीच ओवैसी ने पीएम पर वोट पाने के लिए मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम का भाषण देखकर ऐसा लग रहा था कि भारत का वज़ीर-ए-आज़म नहीं बल्कि हिटलर बोल रहा है.

मिली जानकारी के असदुद्दीन औवेसी ने नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री हैं. आप इस देश के प्रधानमंत्री है. आप देश के वजीरे आजम है कोई चौपाल के नेता नहीं है. ओवैसी ने कहा कि पीएम बोलते हैं हम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि क्या आपके 6 भाई नहीं है. अमित शाह के 6 बहन नहीं है.अफसोस है कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं.

हिंदू बहनों का मंगलसूत्र बचाने के लिए हम अपनी जान तक कुर्बान कर देंगे…

पीएम के बयान पर मुस्लमानों की तरफ से पलटवार किया गया है. पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमरोहा के मुसलमानों ने बड़ी बात बोली है और उन्होंने पीएम मोदी के बयान को सिरे से नकार दिया है. अमरोहा के मुसलमानों ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर साफ-साफ कहा है कि वह अपनी हिंदू बहनों के मंगलसूत्र और सुहाग को बचाने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देंगे.

ऐसा समय कभी नहीं आएगा.. मुस्लिम किसी का मंगलसूत्र छीनेगा

उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर भी है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर जमकर सियासत चल रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना दिया है. राहुल गांधी से लेकर AIMIM प्रमुख ओवैसी तक ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. अब ताजा बयान नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा समय कभी नहीं आएगा कि एक मुस्लिम किसी मां-बहन का मंगलसूत्र छीनेगा.

फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा, इस्लाम धर्म में लिखा है कि जैसे अपने धर्म की इज्जत की जाती है वैसे ही दूसरे धर्मों की भी इज्जत करो. ऐसा समय कभी नहीं आएगा कि एक मुस्लिम किसी मां बहन का मंगलसूत्र छीनेगा. वो मुसलमान नहीं है. वो कभी इस्लाम को नहीं समझता है.