मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर हवा में टकराए,10 लोगों की मौत, परेड रिहर्सल में हादसा

द लीडर हिंदी: मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर मंगलवार को हवा में टकरा गए. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. रॉयल मलेशियन नैवी सेलेब्रेशन कार्यक्रम के लिए रिहर्सल कर रहे थे.तभी ये हादसा हुआ. मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. स्थानीय मीडिया के मुताबीक दोनों हेलीकॉप्टरों में चालक दल के कम से कम 10 सदस्य सवार थे. यह दुर्घटना मलेशिया के लुमुट शहर के पास हुई, जहां एक नौसेना बेस भी है.

विमानों की टक्कर और फिर उसके बाद हुई दुर्घटना की फुटेज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलीकॉप्टर का रोटर दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दुर्घटना हुई.जानकारी के मुताबीक टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दूसरा पास के एक स्विमिंग पूल में जा गिरा.नेवी की ये रिहर्सल मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में हो रही थी.

वही मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे.वही इस घटना में नेवी ने दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे.शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है. ये घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई.

आपको बता दें नौसेना ने बताया कि HOM (M503-3) हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे और बाकी तीन लोग फेनेक (M502-6) में सवार थे. सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हो गई और बाद में उन्हें पहचान के लिए लुमुट रॉयल मलेशियाई नेवी बेस सैन्य अस्पताल ले जाया गया. देश की नौसेना ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है.

बता दें कि मलेशियन फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक. नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी. तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया. इसके बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद एक स्विमिंग पूल में जा गिरा. वहीं HOM हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…