SSP बरेली तक पहुंची होटल रेडिसन की वो चर्चित घटना, छत से दे दिया था कारोबारी के बेटे ने धक्का

0
59

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में फ़ाइव स्टार कहलाने वाले होटल रेडिसन की वो चर्चित घटना जिसमें एक युवक को पहले फ्लोर से धक्का देकर 21 फीट नीचे फेंक दिया था. यह तीन महीने पहले की बात है. तब घटना का वीडियो ख़ूब वायरल हुआ था. होटल मैनेजमेंट को सफाई देनी पड़ी थी कि घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. घटना तो रेडिसन में ही हुई थी. ग़नीमत यह रही थी कि छत से नीचे फेंके गए युवक की सार्थक अग्रवाल की क़िस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई.

उसके पिता का ही कहना है कि वो अपने बेटे को मरणासन्न अवस्था में प्राइवेट अस्पताल ले गए थे. जहां उसका लंबा इलाज चला. अब भी उसकी पसलियां, पीठ, कान में दर्द रहता है. यह मामला शुक्रवार को एसएसपी अनुराग आर्य तक पहुंचा. सार्थक अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल ने घटना की जानकारी दी. बताया कि मुक़दमा दर्ज करने के बाद अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया है.

दरअसल, इस मामले को लेकर आरोपी पक्ष हाईकोर्ट चला गया था. द लीडर हिंदी को इज़्ज़तनगर के थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि हाईकोर्ट से 22 जुलाई तक स्टे था. पीड़ित पक्ष उसके पास आया भी था. तब बता दिया था कि यह देखने के बाद कि हाईकोर्ट में अब क्या स्थिति है, कार्रवाई करेंगे. यह तो इज़्ज़तनगर इंस्पेक्टर का कहना है. पीड़ित पक्ष का तर्क है कि 22 से 26 जुलाई हो गई. अगर आरोपियों को हाईकोर्ट से राहत मिली होती तो वो आदेश लेकर ख़ुद पुलिस तक पहुंच चुके होते. या फिर पुलिस उन्हें पकड़ने जाती है तो साफ हो जाता कि राहत मिली कि नहीं मिली. परिस्थितियों से साफ दिख रहा है कि थाने के स्तर गिरफ्तारी में विलंब हो रहा है. अब पीड़ित पक्ष के एसएसपी से मिलने के बाद पुलिस क्या करेगी, उसके लिए थोड़ इंतज़ार कीजिए.https://theleaderhindi.com/shopkeepers-will-not-have-to-put-name-plates-on-kanwar-route-now-this-order-has-come/