क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का निधन, कोरोना से संक्रमित थे प्रमोद चावला

मुरादाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीयूष ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.

यह भी पढ़े: हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल जगदीश मुखी ने दिलाई शपथ

पीयूष ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा कि,  गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है. वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे. हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा कि, जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी. आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है.

प्रमोद चावला के निधन के बाद उनकी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है. पड़ोसी अनिल कुमार का कहना है कि, पीयूष के पिता प्रमोद चावला बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति थे. और पीयूष के इतने बड़े खिलाड़ी बनने के बाद भी उन में कोई बदलाव नहीं आया था. उनके निधन की खबर सुनने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है.

यह भी पढ़े: दिल्ली दंगा : तिहाड़ जेल में बंद सीएए एक्टिविस्ट और जेएनयू की शोध छात्रा नताशा नरवाल के पिता महावीर नरवाल का कोविड से निधन

बीते 24 घंटे में 23,333 नए केस

बता दें कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं.

प्रदेश में चल रहा टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान 

अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है. प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान चल रहा है. इसके लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाये जाने की कार्यवाही तेज की जाए.

यह भी पढ़े: योगी सरकार की पहल, क्वारंटीन मरीजों को मुफ्त दे रही मेडिकल और आयुष किट

 

 

 

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…