मुरादाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीयूष ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.
यह भी पढ़े: हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल जगदीश मुखी ने दिलाई शपथ
पीयूष ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा कि, गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है. वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे. हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा कि, जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी. आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है.
Our thoughts go out to Piyush Chawla who lost his father, Mr. Pramod Kumar Chawla this morning.
We are with you and your family in this difficult time. Stay strong. pic.twitter.com/81BJBfkzyv
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 10, 2021
प्रमोद चावला के निधन के बाद उनकी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है. पड़ोसी अनिल कुमार का कहना है कि, पीयूष के पिता प्रमोद चावला बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति थे. और पीयूष के इतने बड़े खिलाड़ी बनने के बाद भी उन में कोई बदलाव नहीं आया था. उनके निधन की खबर सुनने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है.
बीते 24 घंटे में 23,333 नए केस
बता दें कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं.
प्रदेश में चल रहा टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान
अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है. प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान चल रहा है. इसके लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाये जाने की कार्यवाही तेज की जाए.
यह भी पढ़े: योगी सरकार की पहल, क्वारंटीन मरीजों को मुफ्त दे रही मेडिकल और आयुष किट