द लीडर हिंदी : घरों में जश्न, सड़कों पर आतिशबाज़ी, ये तस्वीर थी जीत की.जश्न की.क्योकि टीम इंडिया ने वो कर दिखाया. जो हमेशा के लिये इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.जी हां भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप अपने नाम कर दिया में जश्न का रंग भर दिया.17 साल बाद जश्न का यह मौका आया है. ऐसे में हर कोई इन पलों को जीना चाहता है. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रन से हरा दिया. इसी के साथ 11 वर्षों बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया. जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी भारतीय टीम को बधाई दी है.
पीेएम मोदी ने रविवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की तारीफ की. उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की. पीएम मोदी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. ये मैच ऐतिहासिक था.”पीएम मोदी ने कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई.
आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया.”पीएम ने कहा, ”ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और आपने एक भी मैच हारा नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और बॉल को खेला और शानदार विजय हासिल की. इसने आपके हौसले को बुलंद किया और इस टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया. मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”