बरेली में आसमीन से खिलाई ख़ुदा की क़सम और फिर धर्म परिवर्तन

द लीडर हिंदी : आचार्य पंडित केके शंखधार बेहद दिलचस्प वार्तालाप करते हैं, वो हंसकर सवाल करते हैं और जवाब में लड़कियां मुस्कुराकर तो कभी खिलखितलाते हुए जवाब देती हैं, तब जबकि वो धर्म परिवर्तन और फिर प्रेमी के साथ विवाह के लिए उनके पास पहुंचती हैं, यूपी के ज़िला बरेली में अगस्त मुनि आश्रम हैं, जो मढ़ीनाथ में है. यहां इस बार शेगढ़ के गांव मानपुर की आसमीन पहुंची हैं. उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पहले आसमीन और पंडित केके शंखधार के बीच गुफ़्तगू हुई, फिर उनका विवाह कराया गया और क़सम ली गई कि वो शिकायत नहीं करेंगी. आसमीन का नाम अब आरती श्रीवास्तव हो गया है. उनका विवाह बरेली में ही बरगवां रसूलपुर के रहने वाले जयवीर सिंह के साथ हुआ है. जिसे वो एक साल से जानती हैं.

जयवीर उनके घर आए. उसके बाद उन्होंने फोन पर बात की और प्यार हो गया. पंडित केके शंखधार ने आसमीन उर्फ़ आरती से क़सम इसलिए खिलवाई क्योंकि पीलीभीत की हिना बी ने एसएसपी के सामने पेश होकर कहा था-मेरे गले पर छुरी रखकर अगस्त मुनि आश्रम में धर्म परिवर्तन कराया गया था. आरती ने न सिर्फ़ शिकायत नहीं करने के लिए ख़ुदा की क़सम खाई बल्कि शपथपत्र भी दिया है कि वो अपनी मर्ज़ी से धर्म परिवर्तन और जयवीर से विवाह कर रही है. इसके साथ ही एसएसपी को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उसका कहना है कि रिश्ते में उसके दादा लगने वाले पूर्व प्रधान, मां, पड़ोसी और मामा से जान का ख़तरा है. वो मेरी और पति की हत्या कर सकते हैं. मायके वालों से ससुराल वालों के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए.https://theleaderhindi.com/big-decision-of-gst-council-meeting-now-cancer-medicine-will-be-cheaper/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.