अपने तीखे बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट पर विवादित बयानों के लिए जाने पहचाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है। अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियां में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करी है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा चार हाथ, आठ हाथ,दस हाथ,बीस हाथ व हज़ार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ टीका लगाते हुए एक पोस्ट एक्स पर किया है।
सनातन पर सवाल उठाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार माता लक्ष्मी पर विवादित बयान देकर विवाद बढ़ा दिया है। इससे पहले वह रामचरितमानस पर भी तमाम सारे सवाल उठाए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू धर्म पर अपमान करने का आरोप लगता आ रहा है। जिसको लेकर संत समाज ने भी नाराजगी जाहिर करी है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर करारा प्रहार किया है उन्होंने कहा है सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने और अखिलेश यादव को बर्बाद करने की कसम खा रखी है उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को बोलने पर भी पाबंदी लगाई जाए।।
स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर सनातन धर्म पर विवादित बयान देते आ रहे हैं जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर आरोप भी लगते आ रहे हैं।।
स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से दिए गए बयान पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने समाजवादी पार्टी के नेता को घेरने का काम किया है।।