बरेली की चर्चित गैंगवार में सरेंडर, फायिरंग कांड में SSP दफ़्तर पहुंचा राणा का भाई, लो गिरफ़्तार कर लो

0
23

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली के बेहद चर्चित और वायरल गोलीकांड में बुधवार को नाटकीय मोड़ आ गया. वो जिसे फायरिंग के बाद से पुलिस की कई टीमें जहां-तहां तलाश करती घूम रही थी, ख़ुद ही एसएसपी दफ़्तर पहुंच गया. बोला-राजीव राणा का भाई हूं, लो मैं आ गया. गिरफ़्तार कर लो. यह वो सनसनीखेज़ घटना है, जिसने देशभर में सुर्ख़ियां बटोरीं और पुलिस के लिए फ़ज़ीहत बन गई थी. सरेआम दिनदहाड़े पीलीभीत बाईपास के बेहद व्यस्त रहने वाले मार्ग पर फायरिंग ने न सिर्फ़ प्रत्यक्षदर्शियों में दहशत फैलाई बल्कि इज़्ज़तनगर इंस्पेक्टर समेत सात पुलिस वालों की वर्दी भी उतरवा दी थी. लापरवाही में सभी सस्पेंड कर दिए गए थे. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का भी इस बीच तबादला हो गया. नये कप्तान अनुराग आर्य के आने के बाद पुलिस का एक्शन तेज़ हुआ.

फायरिंग कांड के मुख्य अभियुक्त राजीव राणा समेत दो दर्जन आरोपी गिरफ़्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं. चार को मुठभेड़ में पकड़ा गया, जिनकी टांग में गोली लगी थी. एक गुट के राजीव राणा के होटल-घर और दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय के आलाशीन रिसॉर्ट पर बुल्डोज़र चलाया जा चुका है. आरोपी बनाए गए पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा के लक्ष्य रिसॉर्ट को बीडीए की टीम सील कर चुकी है. दो दिन से यह मामला ठंडा था, आज अचानक राजीव राणा के भाई के नाटकीय सरेंडर से फिर चर्चा में आ गया है. वो उसी अंदाज़ में सरेंडर के लिए पहुंचा, जिस तरह होटल टूटने के दौरान अचानक उसका बड़ा भाई राजीव राणा प्रकट हुआ था.

संजय राणा को एसएसपी आफ़िस के बाहर से पकड़कर पुलिस कार से ले गई है. यह वही संजय राणा है, जो फयारिंग के बाद वायरल वीडियो में भी दिखाई दे रहा है. यही वजह रही कि पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. शायद उसे डर सता रहा होगा कि एनकाउंटर नहीं हो जाए, तभी उसने ख़ामोशी के साथ एसएसपी दफ़्तर पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इसी के साथ मुक़दमे में नामज़द ज़्यादातर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है. अज्ञात की फेहरिस्त बहुत लंबी है. उनकी गिरफ्तारियां चलती रहेंगी. राजीव राणा और उसके पार्टनर चांद मियां का होटल तोड़े जाने का भी चर्चा है लेकिन फिलहाल बीडीए का बुल्डोज़र ख़ामोश है. वो कब स्टार्ट होता है, उसके लिए इंतज़ार कीजिए.